बेगूसराय: जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में पिछले 10 सालों से वायरलेस ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. होमगार्ड जवान के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि होमगार्ड जवान की मौत कैसे हुई.
बेगूसराय में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत - Wireless Office in Begusarai
बेगूसराय में पुलिस लाइन स्थित वायरलेस ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. होमगार्ड जवान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
घर से स्वस्थ्य निकले थे मिथलेश
मृतक होमगार्ड जवान की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी मिथिलेश प्रसाद के रूप में की गई है. इस संबंध में मृतक की पत्नी रीना कुमारी ने बताया कि मृतक मिथलेश कुमार घर से बिल्कुल स्वस्थ ड्यूटी के लिए निकले थे. तभी शाम को उनको फोन पर जल्दी ऑफिस आने की सूचना दी गई.
ऑफिस में अचेत अवस्था में मिले
मौके पर पहुंचने पर पत्नी ने मिथलेश प्रसाद को अचेत अवस्था में पाया. बाद में मिथिलेश को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.