बेगूसराय:बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में पिछले दिनों अपराधियों की गोली से घायल हुए होमगार्ड के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस महकमा भी सकते में है. मृतक होमगार्ड के जवान का शव जैसे ही पटना से बेगूसराय पहुंचा, परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया.
ये भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में अपराधियों ने अखबार विक्रेता को मारी गोली, धान के खेत में भागकर बचाई जान
शव को पूरे सम्मान के साथ होमगार्ड ऑफिस लाया गया. जहां मौजूद पुलिस के आला अधिकारी और होमगार्ड के जवानों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दी. मौके पर मौजूद एसपी अवकाश कुमार ने भी उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबुराही वार्ड संख्या 5 के रहने वाले रामेश्वर यादव का 50 वर्षीय पुत्र गृह रक्षक वाहिनी के सिपाही अशोक कुमार के रूप में की गयी है.
गौरतलब है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर बीते सात अक्टूबर को बदमाशों ने होमगार्ड के जवान को उस वक्त अपना निशाना बनाया था, जब वह एसबीआई शाखा से रुपए निकालने के लिये बैंक जा रहा था. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिये बेगूसराय में भर्ती किया गया था. जहां से उसे पटना भेज दिया गया था. रविवार को इलाज के दौरान पटना में होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी.
इस संबंध में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया है कि इस पूरी घटना में अपराधियों की मंशा अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. तेघड़ा डीएसपी के निर्देशन में एक टीम बनाई गई है. जो लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अपराधी किसी भी तरह से बख्शे नहीं जाएंगे.
एसपी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार होमगार्ड के जवान के परिवार को आर्थिक सहायता के अलावा पुलिस और होमगार्ड के जवान मिलकर भी मिलकर उनकी आर्थिक मदद करेंगे. आपको बताते चलें कि बेगूसराय में अब तक तीन होमगार्ड के जवानों की मौत अपराधियों की बंदूक से हो चुकी है. इस मामले में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस मामले को छोड़कर बाकी के अन्य मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे होमगार्ड आफिस में मायूषी छाई हुई है और होमगार्ड के जवान शोकाकुल हैं.
ये भी पढ़ें:जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 6 जख्मी