बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के जीडी कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन

बेगूसराय के जीडी कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कॉलेज के कर्मचारियों के साथ होली खेली.

जीडी कॉलेज में होली मिलन समारोह
जीडी कॉलेज में होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 27, 2021, 7:51 PM IST

बेगुसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की तरफ से जीडी कॉलेज परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया . इस दौरान सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य के साथ सौहार्द पूर्वक अबीर गुलाल लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया . मौके पर जीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम अवधेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में संस्कार झलकता है और उसी संस्कार के अनुरूप विद्यार्थी परिषद का कार्य कलाप भी है. जिसके कारण देश के कई गणमान्य पदों पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुशोभित हैं .

होली मिलन समारोह का आयोजन
इस मौके पर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि होली मिलन समारोह के द्वारा आपसी सौहार्द को सशक्त करने का कार्य किया गया है. विद्यार्थी परिषद राष्ट्रभक्त शक्तियों को हमेशा अलग-अलग मंच के माध्यम से एकीकृत करने का प्रयास करता रहा है. नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार व कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि होली संपूर्ण मानव जाति को उसके इतिहास से जोड़ता है. चैत्र का महीना वह महीना होता है जब सभी विध्वंशक शक्तियों से संघर्ष करते हुए किसी परिश्रम से तैयार फसलों को खेत से अपने घर लाते हैं और इस विजय की खुशी में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक व्यंजनों का आनंद उठाते हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश से बोले तेजस्वी- 'CM साहब ! मैं डरने वालों में से नहीं, संघर्ष हमारे खून में है'

नगर सह मंत्री अंशु कुमार व जिला एसएफ डी प्रमुख राज दीपक गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व पर्यावरणीय और सामाजिक जागरूकता का भी परिचायक है. क्योंकि इस पर्व में साफ-सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर होता है .नगर सह मंत्री राहुल कुमार व चंदन गुप्ता ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में मिट्टी से जुड़े रहने का महत्व होली ही बतलाता है. आरसीएस कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार व निशांत झा ने कहा कि भारतवर्ष अपने विविध पर्वों के लिए विश्व में विख्यात है. पर्व हमें पारिवारिक रूप से भी जोड़ता है. मौके पर कॉलेज सोशल मीडिया प्रभारी गौरव जायसवाल, शांतनु कुमार, आदर्श कुमार, अजित कुमार, वीरू कुमार, अभिनव कुमार, सुनील कुमार, श्रवण मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details