बेगूसराय:जिले में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी ने मिलकर धूमधाम से होली खेली और रंगों से सराबोर हुए. वहीं, जिले के प्रसिद्ध कुर्ता फाड़ होली का धमाल भी बरकरार रहा.
ये भी पढ़ें- ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा
हालांकि इस बार कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों ने होली खेली है. जिले में होली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. जगह-जगह पर प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी.
सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली संपन्न
कोरोना काल में भी होली मनाने के लिए देश के अन्य राज्यों सहित विदेशों से लोग घर पहुंचे हुए थे. कोरोना के भय से जरा भी नहीं घबराते हुए लोगों ने जमकर होली खेली. इस बार की होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई.