बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा पर लगे आर्म्स एक्ट मामले में आज होगी सुनवाई - hearing on Arms Act

इससे पहले एक बार न्यायालय में डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुका है. उसके बाद दोबारा पिटीशन डाला गया था.

बेगूसराय

By

Published : Oct 24, 2019, 7:28 AM IST

बेगूसरायःअपर जिला न्यायालय में गुरुवार को पूर्व मंत्री और चेरिया बरियारपुर की विधायक मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर आर्म्स एक्ट के मामले में दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर आज फैसला आ सकता है. बता दें कि मामले में इससे पहले एक डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुका है. उसके बाद पुनः न्यायालय में पिटीशन डाला गया था.

घर में मिले थे प्रतिबंधित आर्म्स
मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी के सिलसिले में सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी. जिसमें सीबीआई को इसके घर में संदूक से प्रतिबंधित गोलियां भारी मात्रा में मिली थीं. जिसके बाद सीबीआई ने चेरिया बरियारपुर थाने में इन दोनों के ऊपर आर्म्स एक्ट की धारा लगा कर केस दर्ज कराया था.

पेश है रिपोर्ट

आज आ सकता है फैसला
इस मामले में दंपति फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. गुरुवार को आने वाले फैसले पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. हालांकि जानकारों का मानना है कि इसी मामले में एक बार डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुका है तो बहुत संभव है कि इस बार भी पिटीशन खारिज ही किया जाएगा. फिर इनके ऊपर आर्म्स एक्ट की धारा साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details