बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 580 कोरोना वारियर्स को दिया गया वैक्सीन - vaccine

बेगूसराय में टीकाकरण अभियान चलाया गया. सभी केंद्रों पर कुल 580 कोरोना वारियर्स को टीकाकरण लगाया गया. डीएम ने इसकी जानकारी दी

Begusarai
डीए ने दी जानकारी

By

Published : Jan 22, 2021, 8:54 AM IST

बेगूसराय:बीते गुरुवार कोकोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस संबंध में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में 580 फ्रंटलाइनर को कोरोना वैक्सीन लगाया गया. सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ्य एवं सामान्य हैं.

हालाकि टीकाकरण अभियान में फ्रंटलाइनर्स ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई और लक्ष्य से पीछे ही रहे.

पढ़ें:बिहार: मुजफ्फरपुर में बर्बाद हो गईं कोरोना वैक्सीन की 14 खुराक

सरकारी आकड़ों के मुताबिक कुल टीकाकृत किए गए कोरोना वॉरियर्स

केंद्र लक्ष्य टीकाकृत
सदर अस्पताल, बेगूसराय 249 42
बछवाड़ा 339 79
बलिया 320 70
बरौनी 296 100
चेरियाबरियारपुर 290 60
साहेबपुरकमाल 278 50
तेघड़ा 347 90
ग्लोकल अस्पताल, सिंघौल 305 89

इस संबंध में जिलाधकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि टीका लेने सभी स्वस्थ एवं सामान्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details