बेगूसराय: जिले में बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में आशा, ममता, एएनएम और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, सरकार से कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शन कर रही कर्मचारी संध के जिलाध्यक्ष आशा कुमारी ने कहा कि पिछले 7 महीने से एएनएम, ममता, आशा और स्वास्थ्य कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में लगातार लिखित और मौखिक दोनों रूपों में अधिकारियों को अवगत कराया गया है. इसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. सरकार के इस रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.