बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: महीनों से वेतन नहीं मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों का फूटा गुस्सा, जमकर की नारेबाजी - Nitish Kumar

प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में अफसरशाही हावी है. नीतीश कुमार को काम समय पर चाहिए. लेकिन कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं देंगे.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 27, 2020, 11:02 PM IST

बेगूसराय: जिले में बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में आशा, ममता, एएनएम और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, सरकार से कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रदर्शन कर रही कर्मचारी संध के जिलाध्यक्ष आशा कुमारी ने कहा कि पिछले 7 महीने से एएनएम, ममता, आशा और स्वास्थ्य कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में लगातार लिखित और मौखिक दोनों रूपों में अधिकारियों को अवगत कराया गया है. इसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. सरकार के इस रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: JDU की अहम बैठक की अटकलों पर 'नीतीश विराम', बोले- नहीं होगी प्रशिक्षण से इतर कोई चर्चा

'इस सरकार में अफसरशाही हावी है'
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में अफसरशाही हावी है. नीतीश कुमार को काम समय पर चाहिए. लेकिन कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं देंगे. वो यात्राओं में सरकारी राशि खर्च कर रहे हैं. विभाग का कई काम अटका हुआ है. प्रशासन-कर्मचारी विरोधी रवैया अपनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details