बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में आधा दर्जन घरों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से आगजनी

बिहार के बेगूसराय (Fire in Begusarai) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि उसने एक-एक करके आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में आगलगी की घटना
बेगूसराय में आगलगी की घटना

By

Published : Dec 10, 2022, 12:53 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से आगजनी(Fire due to short circuit in Begusarai) की घटना सामने आई है. जहां शुक्रवार की देर रात आग लगने से तकरीबन आधा दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए के सामान भी जलकर स्वाहा हो गए. आग लगते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के आठ नंबर वार्ड की है.

पढ़ें-बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख


आग के चपेट में आधा दर्जन घर:बताया जा रहा है कि बीती रात अचानक शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग काफी विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को भी जलाना शुरू कर दिया. घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी की वह और फैलती चली गई. लोगों का सारा सामान धू-धू कर जल कर राख हो गया.

सारा सामान जलकर राख: फिलहाल इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है. सारा सामान जलने से लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इस घटना में गांव के मोहित राय के पुत्र राधे राय, संजय राय , मंजय राय, देव कुमार राय, राजा राय के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए है.

पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय में शार्ट सर्किट से लगी कई घरों में आग, लोगों ने भागकर बचायी अपनी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details