बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: क्लासरूम से खींचकर बच्चे की बेरहमी से की पिटाई, देखते रहे शिक्षक..Video Viral

बेगूसराय के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक की मौजूदगी में एक छात्र के अभिभावक ने दूसरे छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र को पीटने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां देखें वीडियो...

बेगूसराय में छात्र की पिटाई
बेगूसराय में छात्र की पिटाई

By

Published : Jul 27, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 8:18 AM IST

बयान देते स्थानीय लोग

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शिक्षक के सामने एक सरकारी स्कूल में छात्र की पिटाई की गई है. अभिभावक द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला बरौनी प्रखंड स्थित सिमरिया -2 पंचायत के रूपनगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को दो बच्चों में किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था.

पढ़ें-नालंदा में शिक्षक ने बदमाशी करने के आरोप में छात्र को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

छोड़ने की गुहार लगाता रहा मासूम: दरअसल बच्चों के बीच मारपीट की घटना के बाद एक बच्चे के अभिवावक स्वच्छता कर्मी विकेश रजक स्कूल पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने छठी क्लास में पढ़ाई करने वाले दूसरे छात्र को कक्षा से खींच कर बाहर निकला और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान छात्र के द्वारा खुद को बेकसूर बताया जा रहा था, लेकिन आरोपी स्वच्छता कर्मी मानने को तैयार नहीं हुआ और बच्चे की बेरहमी से पिटाई करता रहा. वहीं एक शिक्षक के हस्तक्षेप के बाद बच्चा किसी तरह वहां से भाग गया.

क्या है आरोपी का कहनाः बच्चे को स्कूल में शिक्षिका एवं शिक्षक के मौजूदगी में क्लास रूम से खींच कर पिटाई की गई. इस मामले में बच्चे को मारने वाले शख्स का कहना है कि बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद उसे उसके बच्चे के इलाज में दो हजार खर्च करने पड़े हैं. जिससे वह भड़का हुआ था और उसने दूसरे छात्र को अपने माता-पिता को बुला कर लाने को कहा. यह घटना सिमरिया-2 के रुपनगर की बताई जा रही है.

दुर्भाग्यपूर्ण है ये घटना:इस मामले में शिक्षक नेता सुरेश रॉय ने इस पूरी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इतने छोटे बच्चे की बेरहमी से पिटाई किया जाना पूरे समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के संजोजक ने कहा है कि किसी भी गार्जियन के द्वारा क्लासरूम में घुसकर किसी बच्चे की पिटाई करना निहायत ही गलत और गैरकानूनी काम है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उसका रीजन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

"इस तरह विद्यालय परिसर में घुसकर एक अभिभावक के द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का मामला एक गंभीर विषय है. मैं इसकी निंदा करता हूं. इस पूरे मामले को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग गंभीरता से लें और मामले की जांच कर दोषी को दंडित करें."-सुरेश रॉय, शिक्षक नेता

Last Updated : Jul 27, 2023, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details