बेगूसराय: सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज से पूरे राज्य में लॉकडाउन लग गया है. इसी दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन उल्लंघन के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले में देखने को मिला है, जहां एक नई नवेली नवदंपति को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना उस समय महंगा पड़ गया जब सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने नई नवेली दुल्हन एवं दूल्हे सहित पूरे बारात की गाड़ी को रोक लिया.
इसे भी पढ़ें :सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल
बारिश की वजह से रुक गये बाराती
घटना बखरी थानां क्षेत्र के परिहार गांव की है. बताया जा रहा है कि समसा निवासी विजय कुमार की तीन मई को सहरसा जिले की नेहा कुमारी से शादी हुई थी. शादी के बाद चार मई को नव विवाहित जोड़े को वापस समसा आना था लेकिन बारिश की वजह से रास्ता जाम हो गया. ऐसे में वे समसा वापस नहीं आ सके.