बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां अपराधियों एक किराना व्यवसायी ( Grocer Businessman ) की गोली मारकर हत्या ( Murder In Begusarai ) कर दी और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने व्यवसायी को दुकान में घुसकर गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार, मृतक व्यवसायी के साथ-साथ पीजी का छात्र था. घटना सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 नाला रोड डुमरी की है. मृतक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 इटवा के रहने वाले अमर शंकर कुंवर का 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना सिटी में वार्ड पार्षद के घर घुसा संदिग्ध युवक, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम अपनी दुकान में वह बैठा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. काफी समय बाद खून से लथपथ जमीन पर गिरे देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घर वालों को दी. आनन-फानन में घर वाले मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.