बेगूसराय: बिहार के सरकारी शिक्षकों को अब नई जिम्मेदारी निभानी होगी. इसके तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की आंख जांचने का काम भी गुरु जी के जिम्मे होगा. इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम शूरु किया जा चुका है.
बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो की आंखों की देखरेख अब स्कूल के ही शिक्षकों को करनी होगी. इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. साथ ही साथ शिक्षकों को किट भी प्रोवाइड किया गया है, जिससे समय-समय पर शिक्षक बच्चों के दृष्टि दोष की जांच करेंगे.
बिहार के शिक्षकों को अब नई जिम्मेदारी, बच्चों के आंखों की भी करेंगे जांच - BIHAR GOVERNMENT
इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. साथ ही साथ शिक्षकों को किट भी प्रोवाइड किया गया है, जिससे समय-समय पर शिक्षक बच्चों के दृष्टि दोष की जांच करेंगे.
शिक्षकों को प्रशिक्षण
शिक्षकों को किट भी मुहैया कराया गया है
जांच में बीमार पाए गए बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा जाएगा, जहां उन्हें मुफ्त इलाज और चश्मा प्रदान किया जाएगा. कुल मिलाकर अब गुरु जी लोगों को बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके आंखों का भी खयाल रखना होगा.