बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घूस लेते हुए पकड़ा गया सरकारी क्लर्क, गाड़ी छोड़ने के लिए मांगी थी रिश्वत - etv bharat

जिले के सरकारी क्लर्क को 30 हजार के घूस के साथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.

घूस लेते हुए पकड़े गए सरकारी क्लर्क

By

Published : Jul 21, 2019, 11:48 PM IST

बेगूसराय:निगरानी विभाग की टीम ने जिले के एक सरकारी क्लर्क को 30 हजार रुपये का घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार क्लर्क का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है. जो समाहरणालय विधि शाखा में कार्यरत है.

घूस लेते हुए पकड़ा गया सरकारी क्लर्क

जिले में स्थित समाहरणालय विधि शाखा का है, जहां एक सरकारी क्लर्क संजीव कुमार गाड़ी छोड़ने के एवज में घूस लेते हुए पकड़ा गया है. बताया जाता है कि मुधापुर निवासी सूचक पिंटू कुमार के गाड़ी को हाई कोर्ट ने 24/4/18 को ही छोड़ने का आदेश जारी कर दिया था. बावजूद इसके संजीव कुमार इतने दिनों से टालमटोल करते जा रहा था. अंत में क्लर्क ने गाड़ी छोड़ने के बदले में 30 हजार रुपये घूस में मांगा.

गोपाल पासवान- डीएसपी निगरानी

कोर्ट में किया जाएगा पेश

इसके बाद सूचक ने इसकी जानकारी सूचना निगरानी विभाग को दिया. सूचना मिलते ही निगरानी विभाग ने संजीव कुमार को उसके ही कार्यालय में 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद विभाग संजीव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details