बेगूसराय:जिले में आज उस वक्त बड़ रेल बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक पेट्रोल और डीजल से भरी टैंकर माल गाड़ी का पहिया बेपटरी होकर टूट गया. लेकिन चालक की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो मालगाड़ी पलट जाती और बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना से काफी देर तक रेल परिचाल बंद रहा. घटना बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले सिग्नल के पास की है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: नरकटियागंज रेलखण्ड के कपलपुरा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, रेल परिचालन बाधित
बछवाड़ा की ओर जा रही थी गाड़ी
यह घटना उस बक्त हुई जब बरौनी रिफाइनरी से टैंकर माल गाड़ी पेट्रोल और डीजल लेकर बरौनी के रास्ते बछवाड़ा की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि तभी मालगाड़ी का एक पहिया बेपटरी होकर टूट गया. जिसके बाद चालक की सूझ-बूझ से जैसे-तैसे मालगाड़ी को पलटने से बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, स्टेशन में मची अफरा-तफरी
अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद राहत दल बचाव कार्य में जुट गए. घटना हाजीपुर बरौनी रेल खंड के बछवारा रेलवे स्टेशन के कुछ दूर पहले की है. इस घटना से कई घंटे तक अप रेल का परिचालन बंद रहा. बताया जा रहा है कि इस दौरान वैशाली एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.
बचाव कार्य में जुटे राहत दल