बेगूसराय:बिहार में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि कारोबारी परेशान हैं. वहीं पुलिस की ओर से समय रहते एक्शन नहीं लेने के कारण उनमें आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने के बाद बेगूसराय में अपनी सुरक्षा के लिए स्वर्ण व्यवसायी ने हथियार उठा लिया (Gold Businessman Took Up Arms) है. स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद पोद्दार(Gold Businessman Pramod Poddar) न केवल खुद अपने पास हथियार रखने लगे हैं, बल्कि वे अन्य कारोबारियों से भी अपील करते हैं कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए खुद आगे बढ़ें. पुलिस और सरकार के भरोसे ना रहें. उनका यह वीडियो सोशल मीडियो पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:'70 लाख टैक्स देता हूं नीतीश जी.. रोज मिल रही धमकी, क्या छोड़ दूं बिहार?'
दरअसल सोना-चांदी का कारोबार करने वाले प्रमोद पोद्दार से पिछले दिनों 15 लाख रुपए की रंगदारी (Criminal Demand Extortion to Gold Businessman) मांगी गई थी. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा था कि उन्होंने थाने में रंगदारी की शिकायत की, लेकिन पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस बाबत उन्होंने सीएम नीतीश कुमार समेत मुख्य सचिव को भी मेल किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा. पोद्दार ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो 2 दिन के अंदर बिहार छोड़ देंगे. व्यवसायी ने कहा कि हर साल सरकार को 70 लाख रुपये टैक्स देते हैं, इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है.
इस वीडियो में व्यापारी कहते हैं कि न सिर्फ बेगूसराय बल्कि पटना के सोना-चांदी के दुकानदार भी महफूज नहीं हैं. ऐसे में आप सबों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है. प्रशासन पर उतना ही भरोसा करें, जितना आप भरोसा कर सकते हैं. इस दौरान प्रमोद पोद्दार अपनी दुकान के सभी कर्मचारियों को भी दिए गए कट्टे का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो में व्यवसायी कहते हैं कि अपराधियों से निपटने के लिए उन्होंने तो तैयारी कर ली है, अब आप लोग भी तैयारी कर लें ताकि सुरक्षित रह सकेंगे. वीडियो में एक स्प्रे दिखाते हुए कहते हैं कि इस स्प्रे के इस्तेमाल से अपराधी 1 घंटे तक मूर्छित रहेंगे.