बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय (Begusari) में अपराधी बेखौफ हैं. इन बदमाशों के निशाने पर स्वर्ण कारोबारी हैं. इस बार भी बलिया थाना क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के पास अपराधियों ने खूनी खेल खेलना चाहा. लेकिन कारोबारी के हौसले के आगे बदमाश पस्त हो गए. लूट का विरोध करने पर बदमाश ने कारोबारी के साथ चल रहे कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आवाज सुनते ही काफी भीड़ जुटने लगी. लोगों को अपनी ओर आता देख बदमाश वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःपटनाः जमीन विवाद में गोलीबारी के दौरान महिला घायल, PMCH रेफर
बताया जा रहा है कि बदमाश ज्वैलरी शॉप के शटर गिरने का इंतजार बदमाश कर रहे थे. जैसे ही स्वर्ण कारोबारी दिलीप पोद्दार रोज की तरह दुकान बंद करके अपने कर्मचारी ओमप्रकाश के साथ घर वापस जा रहे थे. उसी दौरान पुरानी दुर्गा स्थान के पास अचानक एक गली से तीन की संख्या में अपराधी बाहर निकले. आते ही स्वर्ण कारोबारी के कर्मचारी से थैले की डिमांड करने लगे. इसपर कर्मचारी ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी और ताबड़तोड फायरिंग करने लगे. गोली कर्मचारी के पैर में लगी.
ये भी पढ़ेंःपटना : नशे में धुत शख्स ने युवक को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार
गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग वहां जमा होने लगे, तब अपराधी मौके से फरार हो गये. फिलहाल घायल ओमप्रकाश को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां अब वह खतरे से बाहर हैं. लेकिन लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं. शहर के लोग भी आए दिन हो रही घटना से डरे हुए हैं.