बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में सर्पदंश से 3 साल की बच्ची की मौत - बेगूसराय सदर अस्पताल

बेगूसराय में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सांप
सांप

By

Published : May 11, 2020, 11:44 PM IST

बेगूसराय: जिले में सांप काटने से साढ़े तीन वर्ष की एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के कामा स्थान की है. यहां सोमवार की अहले सुबह सोई अवस्था में सांप ने बच्ची को काट लिया. इसके बाद इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से परिवार के लोग मर्माहत हैं.

इलाज के दौरान दोड़ा दम

बखरी कामा स्थान के रहने वाले विपिन कुमार यादव की साढ़े तीन वर्ष की बच्ची विपासना कुमारी को सांप ने उस वक्त काट लिया जब वो गहरी नींद में सोई हुई थी. सर्पदंश की पीड़ा से बच्ची जब चिल्लाने तब घर वाले जागे. आनन-फानन में परिवार के लोग उसे स्थानीय पीएचसी में ले गए. यहां 10 मिनट के बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.

घर में मचा कोहराम

घटना के बाद बच्ची के हल्ला करने पर लोगों ने सांप को भागते हुए देखा था. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने इस बात की सूचना बखरी थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जूट गई है. इस घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details