बेगूसराय: जिले में करंट लगने से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. घटना बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के सोनमा पंचायत के वार्ड 10 की है. मृतका की पहचान सोनमा वार्ड 10 निवासी लक्ष्मी साह की 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-शिवहर: केला के पत्ते से सटा था बिजली की तार, छूते ही महिला की हो गई मौत
करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत, छत पर खेलने के दौरान हुआ हादसा - करंट लगने से छात्रा की मौत
बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के सोनमा पंचायत के वार्ड नं 10 में करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृतका की पहचान सोनमा वार्ड 10 निवासी लक्ष्मी साह की 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है.
करंट लगने से मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात किशोरी अपने घर की छत पर खेल रही थी. घर के सारे लोग नीचे थे. मां पार्वती देवी खाना बना रही थी. इसी बीच खेलते-खेलते उसे करंट लग गया और वह फर्श पर गिर पड़ी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.