बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः बलान नदी में डूबने से 8 साल की बच्ची की मौत

बछवारा थाना अंतर्गत कादराबाद पंचायत में बलान नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Oct 13, 2020, 4:32 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 7:09 AM IST

बेगूसरायः जिले के डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में बलान नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना बछवारा थाना अंतर्गत कादराबाद पंचायत की है.

मृतिका का पहचान कादराबाद गांव के वार्ड नंबर-1 के रहने वाले चंदन महतो की आठ वर्षीय पुत्री सविता कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बच्ची के परिवार के सदस्य घास कांटने के लिए बहियार गए थे. लौट कर आने पर बच्ची घर में नहीं थी.

नदी में डूबने से बच्ची की मौत
जिसके बाद बच्ची की खोजबीन होने लगी. उसी क्रम में घर के पास से बहने वाली बलान नदी में उसे देखा गया. लोगों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. नदी से बाहर निकालने के पहले ही बच्ची दम तोड़ चुकी थी. परिजनों को आशंका है कि बच्ची खेल-खेलते नदी के तट पर चली गई होगी. उसी क्रम में किसी तरह डूब गई होगी. जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर बच्ची के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details