बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक कॉलेज छात्रा ने प्यार में असफल होने के बाद खुदकुशी (Girl Commits Suicide In Begusarai) कर ली. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा मोहल्ले की है. वह एक दिन पहले ही अपने पिता के साथ दिल्ली से बेगूसराय अपने घर लौटी थी. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थी. बुधवार को जब वह अपने घर में अकेली थी, इसी दौरान पंखा में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया
पंखे से लटका मिला शव: जानकारी के अनुसार घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा वार्ड नंबर 20 की रहने वाली 18 वर्षीय युवती अपने पिता के साथ दिल्ली से बेगूसराय लौटी थी. बुधवार दोपहर बाद जब वह अपने घर में अकेली थी तभी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पिता शाम 5 बजे घर लौटे तो बेटी को पंखे से लटका हुआ देखा. जिसके बाद पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग में असफल होना बताया जा रहा है.