बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली (Girl Commited Suicide in Begusarai) है. हालांकि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बरियारपुर प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत का यह मामला है. घरवाले कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि लोग कई तरह की बात भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कैमूरः फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
पंखे से लटका मिला शवः मृतका की शिनाख्त चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. नौवीं कक्षा की छात्रा चांदनी के पिता का नाम आजाद सिंह है. मृतका चांदनी मुखिया रमेश सिंह की पोती थी. वह अपने रूम में अकेली सोती थी. कहा जा रहा है कि बीती रात भी वह खाना खाने के बाद सोने के लिए चली गयी. उसने कब पंखे से लटककर जान दे दी किसी को पता नहीं.