बेगूसराय: जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल वार्ड में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक किशोरी और उसकी बहन से खाने को लेकर विवाद हो गया. जिससे किशोरी गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
किशोरी ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोर कुमार चौधरी जीआरपी में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनकी 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी ने फांसी लगा लिया. फंदे से लटकता देख परिजन उसे इलाज के अस्पताल ले गये. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी.