बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः घर की दीवार और छत गिरने से बच्ची की मौत, 4 लोग घायल - Manari Gachhi Tola Village

बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के मनारी गाछी टोला गांव में बीती रात भारी वर्षा के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. जिसमें एक मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गई.

छत गिरने से बच्ची की मौत

By

Published : Sep 29, 2019, 7:20 PM IST

बेगूसरायःजिले में बीती रात भारी वर्षा के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. जिससे पूरा मकान घर में सोए लोगों के ऊपर गिर गया. अचानक घटी इस घटना में जहां एक मासूम बच्चे की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मां समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मासूम बच्ची की दबकर मौत
बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 22 के मनारी गाछी टोला गांव में बीती रात भारी बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. जिसमें एक मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गई. वहीं मां समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक बच्ची की पहचान गुंजन कुमारी के रूप में की गई है.

घर का दीवार और छत गिरने से बच्ची की मौत
चारों घायल बलिया पीएचसी रेफर
बताया जाता है कि अधिक बारिश होने के कारण घर में सभी परिवार एक साथ सो रहे थे. उसी दरमियान अचानक मकान की दीवार गिर गई. जिससे पूरा मकान नीचे गिर पड़ा और परिवार के लोग उसमें दब गए. इस घटना में एक बच्ची की दर्दनाक मौत भी हो गई. स्थानीय लोगों ने 4 लोगों को सुरक्षित निकालकर बलिया पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल मौके पर बलिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details