बेगूसराय(बछवारा): जिले के बछवारा प्रखंड के कादराबाद पंचायत के वार्ड नंबर-7 से दो दिनों से लापता युवती का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने बलान नदी में युवती का शव देखा. उसके बाद परिजन ने स्थानीय लोगों की मदद से उसका शव नदी से बाहर निकाला.
नदी किनारे मिला था चप्पल
दरअसल दो दिन पहले गांव निवासी सतेंद्र पासवान की 22 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी घर का कचड़ा फैंकने नदी की ओर गई थी. उसके बाद लौट घर नहीं आई. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसी क्रम में नदी के पास युवती का हेयरबैंड और चप्पल दिखा.