बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः दो दिनों से लापता युवकी का शव बलान नदी से बरामद - Bachwara news

दो पहले गांव निवासी सतेंद्र पासवान की 22 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी घर का कचड़ा फैंकने नदी की ओर गई थी. उसके बाद लौट घर नहीं आई. बलान नदी में उसका शव बरामद हुआ.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Oct 12, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 3:07 PM IST

बेगूसराय(बछवारा): जिले के बछवारा प्रखंड के कादराबाद पंचायत के वार्ड नंबर-7 से दो दिनों से लापता युवती का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने बलान नदी में युवती का शव देखा. उसके बाद परिजन ने स्थानीय लोगों की मदद से उसका शव नदी से बाहर निकाला.

नदी किनारे मिला था चप्पल
दरअसल दो दिन पहले गांव निवासी सतेंद्र पासवान की 22 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी घर का कचड़ा फैंकने नदी की ओर गई थी. उसके बाद लौट घर नहीं आई. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसी क्रम में नदी के पास युवती का हेयरबैंड और चप्पल दिखा.

शव बरामद होने की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नदी में युवती की खोजबीन गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इधर युवती के परिजन किसी अप्रिय घटना की आशंका से दहशत में रह रहे थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर युवती का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details