बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवती ने खाया जहर - girl Ate poison during police custody

मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवती ने पुलिस कस्टडी में विशैला पदार्थ खा लिया. युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया.

गिरफ्तार युवती ने खाया विशैला प्दार्थ

By

Published : Sep 20, 2019, 11:17 PM IST

बेगूसरायः जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवती ने पुलिस कस्टडी में विशैला पदार्थ खा लिया. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी गांव का है. विशैला पदार्थ खाने के बाद युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया.

क्या है मामला?
दरअसल खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में 7 अगस्त को मोबाइल चोरी का एक मामला दर्ज कराया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मोबाइल को उमाकांत पासवान की 20 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के पास से बरामद किया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद थाना लाने के दौरान ज्योति ने कोई विशैला पदार्थ खा लिया. थाना पंहुचने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए खोदावंदपुर पीएचसी लाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.

मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवती ने खाया विशैला पदार्थ

एसपी ने क्या कहा
जानकारी के अनुसार अभी ज्योति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया मोबाइल चोरी के आरोप में सागी गांव से ज्योति कुमारी को गिरफ्तार किया गया था. इसी दौरान ज्योति ने कोई जहरीली चीज खा ली थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details