बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगस्ता मामले पर बोले गिरिराज- कुछ तो जेल गए, अगली बार आएंगे तो बाकि लोग भी जाएंगे

गिरिराज सिंह को बीजेपी ने बेगूसराय से टिकट दिया है. उनके सामने सीपीआई के कन्हैया कुमार और राजद से तनवीर हसन चुनावी मैदान में हैं.

क्षेत्रिय लोगों के साथ बैठे गिरिराज सिंह

By

Published : Apr 6, 2019, 10:57 AM IST

बेगूसराय: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय लोकसभा सीट पर प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने अगस्ता घोटाले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चोरी के पैसे खाने वालों में कुछ तो जेल के गेट तक पहुंच गए हैं और कुछ बाहर हैं, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगली बार आएंगे तो सब अंदर जाएंगे.

अगस्ता घोटाले के आरोपी जाएंगे जेल

अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में जिसने चोरी की या जिसने भी पैसे खाए. उनमें से कुछ तो जेल तक चले गये. लेकिन अभी कुछ बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगली बार हमारी सरकार बनी तो बचे हुए नेता भी जेल जाएंगे.

गिरिराज सिंह, बीजेपी प्रत्याशी, बेगूसराय

मोदी की चौकीदारी का असर

गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के नेता पूरी तरह से डरे हुए हैं. जिसके डर से इन्होंने महागठबंधन बनाया है जो महामिलावट है. उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की चौकीदारी का असर है कि जब चौकीदर सजग है तो लोगों में घबराहट और बेचैनी होनी तय है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में शामिल सोनिया, राहुल और चिदंबरम बेल पर हैं.

राबड़ी देवी पर निशाना

गिरिराज सिंह ने कहा कि अगस्ता मामले में कोई नहीं बच पायेगा. इसलिए राहुल गांधी राफेल-राफेल चिल्लाकर ध्वस्त हो गए. वहीं, राजबल्लभ की पत्नी के चुनाव प्रचार में राबड़ी देवी के शामिल होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जिनके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं जनता सब देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details