बेगूसरायःगिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान वो जगह-जगह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर नागरिक संशोधन विधेयक के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी, ममता बनर्जी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर हमला बोला है. साहेबपुर कमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट 1947 की स्थिति पैदा करना चाह रही है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने मौजुद लोगों से जय श्री राम के नारे भी लगवाए.
जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
गिरिराज सिंह ने साहेबपुर कमाल के उच्च विद्यालय तड़बन्ना में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि दुनिया में 50 मुसलमानों के देश हैं. लेकिन हिंदुओं के रहने के लिए दुनिया भर में एकमात्र देश भारत ही है. इसलिए मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि भारतवंशी तेरा मेरा रिश्ता क्या जय श्रीराम-जय श्रीराम, इसी रिश्ते से जुड़ा हुआ है. सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं. लेकिन सत्ता के लोभ में जिसने पाकिस्तान-हिंदुस्तान बनाकर दोनों को अलग किया. वहीं, सीएए को लेकर देशभर में भ्रम पैदा कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह कर रहे लोगों को सीएए के प्रति जागरूक
गिरिराज सिंह ने कहा कि सत्ता के लोभ में कुछ लोग देश को तोड़ रहे हैं, उन्हें याद करना चाहिए कि दुनिया भर में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसे लोग भारतमाता कहते हैं. नेहरू-लियाकत समझौते के तहत वर्तमान की सरकार का यह दायित्व बनता है कि विभाजन के पश्चात धार्मिक रूप से पीड़ित और शोषित लोगों को सम्मानपूर्वक भारत लाकर उन्हें यहां की नागरिकता और नई जिंदगी देने का काम करें. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के लोग सहनशील है उनकी परीक्षा न ले.