बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः गिरिराज सिंह की अगुआई में BJP निकालेगी गांधी संकल्प यात्रा - बेगूसराय

महात्मा गांधी के मूल्य और उद्देश्यों को स्थापित करने के लिए बीजेपी गांधी संकल्प पदयात्रा निकाल रही है. लोगों से सामाजिक क्षेत्र के साथ बुराइयों को छोड़ने की अपील की जायेगी. इस यात्रा का अगुआई बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह करेंगे.

गिरिराज सिंह

By

Published : Oct 1, 2019, 10:49 PM IST

बेगूसराय:बीजेपी गांधी जयंती के मौके पर पदयात्रा निकालने जा रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर 2 अक्टूबर को इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है. इस यात्रा का उदेश्य बापू के मूल्यों और उद्देश्यों को स्थापित करना है. 2 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में की शुरुआत बेगूसराय स्थित गांधी जी की प्रतिमा से पदयात्रा की जायेगी.

शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए यह यात्रा रतनपुर में एक सभा में तब्दील हो जाएगी. इस कार्यक्रम की अगुवाई केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. महात्मा गांधी के 150वें जयंती को लेकर बीजेपी की तरफ से व्यापक तैयारी की गई है. दरअसल, गांधी जी की 150वीं जयंती को बीजेपी यादगार और ऐतिहासिक बनाना चाहती है. जिलाअध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की गांधी जी के मूल्य और विचारों को एक बार फिर से स्थापित करना चाहते हैं. गांधी देश ही नहीं विदेशों में भी अपने आचरण, मूल्य और उद्देश्यों को लेकर जाने जाते थे.

बेगूसराय बीजेपी अध्यक्ष संजय सिंह

11 अक्टूबर से सभी विधानसभा में पदयात्रा
पदयात्रा की शुरुआत स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में स्थापित गांधी की प्रतिमा से प्रारंभ होगी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल दुर्गापूजा नजदीक है. ऐसे में पुरे जिले में यह यात्रा संभव नहीं है. वहीं बेगूसराय जिला बाढ़ से प्रभावित है. जिलाध्यक्ष के मुताबिक 11अक्टूबर से जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा को फिर से चलाया जाएगा.

गांधी संकल्प यात्रा की जानकारी देते बीजेपी नेता

बीजेपी लोगों से करेगी अपील
बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मौजूद रहने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी सामाजिक क्षेत्र के लोगों को गलत आदतों को छोड़ने की अपील करेगी. बीजेपी मुख्य रुप से साफ-सफाई की व्यवस्था करना और पॉलिथीन का दूसरी बार उपयोग करने से रोकना प्रमुख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details