बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करने पर गिरिराज ने जताई आपत्ति, कहा- सीएम को लिखूंगा पत्र - बेगूसराय

गिरिराज सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दैरान उन्होंने इशारों-इशारों में यह जताने की कोशिश की कि बेगूसराय के साथ पक्षपात किया गया है.

गिरिराज सिंह, सांसद

By

Published : Sep 21, 2019, 4:32 PM IST

बेगूसरायः सांसद गिरिराज सिंह ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करने पर अपत्ति जताई है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय को सुखाग्रस्त क्यों नहीं घोषित किया गया, यह आश्चर्य की बात है, क्योंकि वर्षा के आंकड़े को देखें तो बेगूसराय में नालंदा और दूसरे जिले से काफी कम वर्षा हुई है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की कि बेगूसराय को सूखाग्रस्त और बाढ़ग्रस्त दोनों घोषित किया जाए.

बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे सांसद
जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है. जिससे कई इलाकों में तबाही मची है. खासतौर से मटिहानी प्रखंड के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने मटिहानी के कई इलाकों का दौरा किया. सांसद गिरिराज सिंह ने नया गांव, बलहपुर और मटिहानी की कई पंचायतों का जायजा लिया.

बाढ़ का जायजा लेते सांसद गिरिराज सिंह

'बाढ़ से भारी तबाही'
इस मौके पर गिरिराज सिंह ने माना की बाढ़ से भारी तबाही हुई है. खासतौर पर फसल डूब जाने से काफी तबाही हुई है. उन्होंने माना कि इन इलाकों में नाव की कमी है, जिसके लिए अधिकारियों को कहा गया है. उनके मुताबिक 32 नाव फिलहाल चलाई जा रही हैं, जबकि और नाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हम लोगों के साथ हैं.

मौके पर मौजूद लोग

मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर करेंगे मांग
एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय को सुखाग्रस्त क्यों नहीं घोषित किया इस संबंध में उन्होंने डीएम को भी सरकार को पत्र लिखने को कहा है. वह खुद भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे. कुल मिलाकर इशारों-इशारों में गिरिराज सिंह ने यह जताने की कोशिश की कि बेगूसराय के साथ पक्षपात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details