बेगूसरायः सांसद गिरिराज सिंह ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करने पर अपत्ति जताई है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय को सुखाग्रस्त क्यों नहीं घोषित किया गया, यह आश्चर्य की बात है, क्योंकि वर्षा के आंकड़े को देखें तो बेगूसराय में नालंदा और दूसरे जिले से काफी कम वर्षा हुई है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की कि बेगूसराय को सूखाग्रस्त और बाढ़ग्रस्त दोनों घोषित किया जाए.
बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे सांसद
जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है. जिससे कई इलाकों में तबाही मची है. खासतौर से मटिहानी प्रखंड के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने मटिहानी के कई इलाकों का दौरा किया. सांसद गिरिराज सिंह ने नया गांव, बलहपुर और मटिहानी की कई पंचायतों का जायजा लिया.