बेगूसराय:जिले के राजौरा में एक दिवसीय पशु नस्ल सुधार सम्मेलन में शामिल होने के लिए आये केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दू असुरक्षित हैं. पश्चिम बंगाल में अलकायदा जैसे संगठन और रोहिंग्या जैसे लोग फल फूल रहे हैं.
ममता बनर्जी पर फिर बरसे गिरिराज सिंह, कहा- पश्चिम बंगाल में हिन्दू असुरक्षित - Animal breed improvement conference
केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. एक कार्यक्रम में शिरकत करने बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी के रहते पश्चिम बंगाल में हिन्दू असुरक्षित हैं.
बेगूसराय
'पश्चिम बंगाल में एक खास वर्ग को प्रोत्साहन मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं है. न ही सरकार लोगों के हितों में काम कर रही है. वहां की सरकार सिर्फ वोट के लिए बंगाल को बर्बाद कर रही है'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का कहना है कि मेरे रहते कोई घुसपैठिए को नहीं हटाएगा. वहीं, रोहिंग्या के दूसरे रूप के लोग फल फूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिन्दू समाज के लोग डर के साये में जी रहे हैं.