बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया समर्थकों द्वारा मारपीट पर भड़के गिरिराज, कहा- अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब हिंसा नहीं

बेगूसराय के कौरेय गांव में कन्हैया कुमार को काला झंडा दिखाने के बाद उनके समर्थकों ने ग्रामीणों से मारपीट की. इस पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.

गिरिराज सिंह

By

Published : Apr 23, 2019, 7:35 AM IST

बेगूसराय: बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार और उसके समर्थकों द्वारा गढ़पुरा थाना इलाके के कोरैय गांव में विरोध कर रहे लोगों पर लाठियां बरसाने के मामले में कड़ा विरोध व्यक्त किया है. उन्होंने कहा की अभिव्यक्ति की आजादी सबके लिए है लेकिन उसका जवाब हिंसा नहीं है.


गिरिराज सिंह ने की घटना की निंदा
केंद्रीय मंत्री ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को लोकतंत्र में कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कन्हैया का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वो लोकतंत्र की दुहाई देते हैं. लेकिन लोकतंत्र में कहीं भी इसकी जगह नहीं है.

गिरिराज सिंह का बयान


'घटना कहीं से भी जायज नहीं'
उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे करोड़ों लोग इस घटना का प्रतिकार करते हैं. इस तरह की घटना कहीं से भी जायज नहीं है. बता दें कि रविवार को कन्हैया समर्थकों द्वारा गढ़पुरा प्रखंड के कोरय गांव में काला झंडा दिखा रहे ग्रामीणों की पिटाई कर दी गई थी. इस घटना के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि वे कौरेय के ग्रामीणों से भी मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details