बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले गिरिराज- देश को तोड़ना चाहता है विपक्ष, जलाने की हो रही थी साजिश - giriraj singh on NRC

गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग भूल जाएं कि मोदी के रहते जिन्ना के रास्ते पर देश जाएगा. ऐसे लोग सोची समझी साजिश के तहत देश का बंटवारा चाहते हैं. देश को योजना बद्ध तरीके से जलाना चाहते हैं.

giriraj singh statement on CAB
गिरिराज सिंह

By

Published : Dec 16, 2019, 1:47 PM IST

बेगूसराय:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएए के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष देश को तोड़ना चाहता है, बांटना चाहता है और योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश को जलाने की साजिश की जा रही है. विपक्ष देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जाना चाहता है. जो होने वाला नहीं है.

'दूसरा गोधरा बनाने की थी तैयारी'
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बिल दोनों सदनों में पास हुआ है और कई दलों ने इसका समर्थन भी किया है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की साजिश रच रहा है. दिल्ली में चलती बस में आग लगा दी गई. सवारी से लदी बस में आग जलाकर दूसरा गोधरा बनाने की तैयारी थी. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो पहले से ही पूर्वाग्रस्त से ग्रसित हैं. जिनके पेट में पहले से ही दर्द था. उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, न कि नागरिकता लेने का, फिर ये दर्द क्यों.

गिरिराज सिंह का बयान

ये भी पढ़ें:गिरिराज के बयान पर जेडीयू का पलटवार- किसी भी हालत में नहीं लागू होगा बिहार में NRC

'साजिश के तहत देश को जलाया जा रहा'
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में मां भारती का बेटा प्रधानमंत्री है. धर्म के आधार पर जिसने देश का बंटवारा किया, वह सबसे जघन्य अपराध है. उस पाप से मुक्ति के लिए ये बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले यह वही लोग हैं, जो भारत और पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के जीतने पर तालियां और पटाखे फोड़ते हैं. ऐसे लोग भूल जाएं कि मोदी के रहते जिन्ना के रास्ते पर देश जाएगा. ऐसे लोग सोची समझी साजिश के तहत देश का बंटवारा चाहते हैं. देश को योजना बद्ध तरीके से जलाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details