बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिद्धू पर गिरिराज का पटलवार, कहा- कांग्रेस पार्टी देश को बांटने के एजेंडे पर काम करती है

बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह लगातार क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर जमकर हमला बोला.

गिरिराज सिंह

By

Published : Apr 17, 2019, 8:14 PM IST

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दिग्गजों का बयानबाजी शुरू हो गया है. बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को बांटने के एजेंडे पर काम करती है.

गिरिराज सिंह ने कहा नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी के दूत बनकर पाकिस्तान जाते हैं. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष आंतकवादियों से जाकर गले मिलते हैं. कटिहार में एक सभा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर भाजपा के विरोध में वोट देने को कहा. इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी देश को बांटने के ऐजेंडे पर काम करते हैं.

गिरिराज सिंह का बयान

राहुल गांधी जिन्ना के एजेंडे पर काम करते हैं

इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी अमेठी से निराश होकर केरल से चुनाव लड़ने गए हैं. वहां राहुल गांधी के जनसभा में कांग्रेस के झंडे कम और मुस्लिम लीग के झंडे अधिक नजर आ रहे थे. इससे वहां का दृष्य पाकिस्तान जैसा लग रहा था. राहुल गांधी जिन्ना के एजेंडे पर काम कर देश को तोड़ना चाहते हैं.

देश में बेगूसराय बना हॉट सीट

बता दें कि पूरे देश की नजर बेगूसराय सीट पर है. यह प्रदेश में सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट से सीपीआई से कन्हैया कुमार,बीजेपी से गिरिराज सिंह और राजद से तनवीर हसन चुनावी मैदान में है. वहीं, बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details