बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य ही है कि भारतीयों के इष्ट देव भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है और वहां भी सुनवाई इतनी लंबी चल रही है. बेगूसराय सांसद ने इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की.
गिरिराज सिंह ने कहा कि सप्ताह में सिर्फ पांच दिन नहीं बल्कि साल के 360 दिन राम मंदिर मामले की सुनवाई हो और जल्द से जल्द मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होना चाहिए. दरअसल सप्ताह में 5 दिन सुनवाई होने के मामले में मुस्लिम संगठन तथा अधिवक्ता राजीव धवन ने आपत्ति जाहिर की थी और कहा था कि सप्ताह में 5 दिन सुनवाई होने की वजह से तैयारी करने में परेशानी हो रही है.