बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राममंदिर निर्माण मामले पर बोले गिरिराज सिंह- साल में 360 दिन हो सुनवाई - giriraj singh asked for 360days hearing in rammandir

गिरिराज सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुछ लोग इस मामले को लंबा खींच कर अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं और समाज के अंदर विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ये संभव नहीं है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Aug 10, 2019, 3:35 AM IST

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य ही है कि भारतीयों के इष्ट देव भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है और वहां भी सुनवाई इतनी लंबी चल रही है. बेगूसराय सांसद ने इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की.

गिरिराज सिंह ने कहा कि सप्ताह में सिर्फ पांच दिन नहीं बल्कि साल के 360 दिन राम मंदिर मामले की सुनवाई हो और जल्द से जल्द मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होना चाहिए. दरअसल सप्ताह में 5 दिन सुनवाई होने के मामले में मुस्लिम संगठन तथा अधिवक्ता राजीव धवन ने आपत्ति जाहिर की थी और कहा था कि सप्ताह में 5 दिन सुनवाई होने की वजह से तैयारी करने में परेशानी हो रही है.

बयान देते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने साधा निशाना
राजीव धवन के इसी बयान के आलोक में गिरिराज सिंह ने उक्त बातें कहीं. गिरिराज सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुछ लोग इस मामले को लंबा खींच कर अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं और समाज के अंदर विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ये संभव नहीं है.

'जल्द आये फैसला'
गिरिराज सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में फैसला आना राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details