बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहने जेएनयू विवाद पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया (Giriraj Singh reaction on JNU controversy ) दी. उन्होंने कहा कि जेएनयू एक शिक्षा का मंदिर था, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग ने इसे देशद्रोह का केंद्र बनाने की पूरी कोशिश की. इसी कड़ी में बहुसंख्यक हिंदुओं को बांटने के लिए ऐसा स्लोगन लिखा है. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाले लोग और गजवा ए हिंद की कल्पना करने वाले लोग जो भारत इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं ऐसे लोग बहुसंख्यक हिंदुओं में दरार और मतभेद पैदा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार के हर जिले में हो रहा धर्म परिवर्तन, लगाम लगाने के लिए बनना चाहिए कानून- गिरिराज सिंह
'जेएनयू विवाद' में कूदे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह ने दी कड़ी प्रतिक्रियाः बेगूसराय के कोरिया में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने जेएनयू विवाद पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसा स्लोगन लिखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बहुसंख्यकों को बांटने की साजिश है. मैं मानता हूं कि आने वाले दिनों मे बहुसंख्यक समाज को कोई तोड़ नहीं सकता. भारत में जब तक बहुसंख्यक समाज है, तभी भारत में लोकतंत्र मजबूत है. बताते चले की जेएनयू कैंपस मे एक साटे गए एक पोस्टर को लेकर गिरिराज सिंह ने अपनी बातें रखी.
टुकड़े-टुकड़े गैंग को माना जिम्मेदार:इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि देश को तोड़ने वाले लोग और गजवा ए हिंद की कल्पना करने वाले लोग जो भारत इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं ऐसे लोग बहुसंख्यक हिंदुओं में दरार और मतभेद पैदा करने के लिए ऐसा स्लोगन लिख रहे हैं. आने वाले दिनों में बहुसंख्यक समाज को कोई तोड़ नहीं सकता है. इसके अलावा भी उन्होंने काफी कुछ कहा. उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को इसके लिए जिम्मेदार माना है.
"जेएनयू एक शिक्षा का मंदिर था, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग ने इसे देशद्रोह का केंद्र बनाने की पूरी कोशिश की. गजवा ए हिंद की कल्पना करने वाले लोग जो भारत इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं ऐसे लोग बहुसंख्यक हिंदुओं में दरार और मतभेद पैदा करने के लिए ऐसा स्लोगन लिख रहे हैं. भारत में जब तक बहुसंख्यक समाज है, तभी भारत में लोकतंत्र मजबूत है"- गिरिराज सिंह- केंद्रीय मंत्री