बेगूसराय: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार की 40 सीटों के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, बिहार के बेगूसराय से बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके चलते गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह जिले के सीमा सिमरिया पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, गिरिराज सिंह ने यहां सिद्धाश्रम स्थित मां काली मंदिर में पूजा अर्चना की और चिदात्मन महाराज से आशीर्वाद लिया.
मंदिर पहुंचे गिरिराज सिंह मेरी पहचान है बेगूसराय
गिरिराज सिंह ने महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये ठगबंधन है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सबूत चाहिए या अभिनंदन जैसा सपूत चाहिए. चुनाव से प्रत्याशी बनाए जाने बाद पहली बार बेगूसराय पहुंचे गिरीराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आज जो पहचान मेरी है, वो बेगूसराय की देन है.
दो धाराओं के बीच की लड़ाई
बीजेपी नेता ने कहा कि बेगूसराय में दो धाराओं के बीच लड़ाई है. एक देश को तोड़ने वाली, तो दूसरी देश को जोड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय मेरे लिए राजनीतिक धरती नहीं है, चुनावी धरती नहीं है बल्कि मेरे पहचान की धरती है. उन्होंने कि उन्हें1996 से बेगूसराय से लड़ने की चाहत थी.