बेगूसराय: जिले के मटिहानी में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड को राम मंदिर भूमि से अपना दावा वापस लेने के लिए धन्यवाद दिया.
'स्वागत योग्य कदम'
यह पदयात्रा मटिहानी गांव से निकलकर गोदर गामा तक जाएगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका राम मंदिर भूमि से अपना दावा वापस लेना स्वागत योग्य है. यह सामाजिक समरसता बरकरार रखने के लिए एक उपयोगी कदम है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड का राम मंदिर भूमि से दावा वापस लेना स्वागत योग्य राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा
दरअसल सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक सुन्नी वक्फ बोर्ड का राम मंदिर भूमि से अपना दावा वापस करने की बात कही जा रही है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी खासी चर्चा है. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय आए हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
इस पद यात्रा के दौरान गिरिराज सिंह ने जगह-जगह रुककर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों से पढ़ाई के बाद का समय पर्यावरण को बचाने में उपयोग करने को कहा.