गिरिराज सिंह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Union Minister Giriraj Singh ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे शब्द बाण छोड़े. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री पर अपनी कुर्सी की खातिर सूबे में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के इंजीनियरिंग काॅलेज में मां सरस्वती की मूर्ति नहीं बैठाकर, सिर्फ फोटो की पूजा करने का आदेश दिया गया है. क्या यह सीएम को नहीं दिखता है? क्या वह बिहार के इस्लामिक मुल्क बनाना चाहते हैं? वह पद के लालच में धृतराष्ट्र बनकर बैठ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: गिरिराज का आरोप- 'बिहार सरकार के संरक्षण में हिन्दू ग्रंथों को किया जा रहा अपमानित'
पद के लालच में मुख्यमंत्री बने धृतराष्ट्रः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर कहा कि जेडीयू के नेता शहरों के कर्बला बनाने की धमकी देते हैं. इंजीनियरिंग काॅलेज में सरस्वती की मूर्ति बैठाने पर रोक लगाई जाती है. यह सब मुख्यमंत्री को नहीं दिख रहा. इस पर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता. क्या सीएम बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. या फिर बिहार बांग्लादेश, पाकिस्तान की तरह इस्लामिक मुल्क हो गया है. जेडीयू के लोग हनुमान मंदिर जाकर रामचरितमानस का पाठ करने का दिखावा करते हैं.
'वोट के सौदागर बन गए हैं' :मधेपुरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में मां सरस्वती मूर्ति स्थापित करने पर रोक मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और महागठबंधन वोट के सौदागर बन बैठे हैं. पूरे देश में मां सरस्वती को विद्या की देवी के रूप में मूर्ति बैठाकर पूजा जाता है और काॅलेज प्रशासन कहता है पूजा नहीं होगी, मूर्ति नहीं बैठेगी. क्या ये लोग बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. बिहार की आम जनता और बहुसंख्यक जिसे सनातन और हिंदू कहते हैं उनके आक्रोश को आप दबा नहीं सकते हैं. हमारी शराफत को लाचारी ना समझें और सरकार इस पर अबिलम्ब खंडन करें.
"मधेपुरा के इंजीनियरिंग काॅलेज में सरस्वती की मूर्ति नहीं बैठाकर, सिर्फ फोटो की पूजा करने का आदेश दिया गया है. क्या यह सीएम को नहीं दिखता हैपूरे देश में मां सरस्वती को विद्या की देवी के रूप में मूर्ति बैठाकर पूजा जाता है और काॅलेज प्रशासन कहता है पूजा नहीं होगी, मूर्ति नहीं बैठेगी. क्या ये लोग बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
क्या है मधेपुरा इंजीनियरिंग काॅलेज का मामलाःमधेपुरा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने काॅलेज में सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि छात्रों ने कई बार कॉलेज में सरस्वती पूजा करने के लिए कहा. लेकिन सभी को मूर्ति रखने से मना करते हुए अलग-अलग तीनों हॉस्टल में बड़ा फोटो लेकर पूजा करने के लिए निर्देश दिया गया. दो तीन छात्रों ने इस बात को मानने से इंकार करते हुए हंगामा करने लगे. अब तत्काल एक पत्र जारी करते हुए कॉलेज में सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजा करने से मना कर दिया गया है. जिसे सरस्वती पूजा मनाना है, वह अपने-अपने कमरे में ही पूजा करें.