बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य में चल रही एनडीए की सरकार पर ही निशाना साधा. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना गिरिराज सिंह ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'शासक दल का हूं, क्या कहूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है.'
गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं क्या बोलूं, क्या करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. अपनी जिम्मेदारी का वहन कैसे करूं? मैं जनप्रतिनिधि हूं. शासक दल से हूं. मैं प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से भी बात करूंगा, हाल ही में बाढ़ से अफरातफरी का माहौल रहा. बाढ़ खत्म होते ही जिले में किसी न किसी रूप में हत्या का दौर शुरू हुआ है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता. प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से भी बात करूंगा.'