बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद चुनाव पर बोले गिरिराज सिंह- 'फाइनल रिजल्ट जो भी आए, राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद रहेगा'

बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, टीआरएस को 56 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 43 सीटों पर जीत मिली.

giriraj singh
giriraj singh

By

Published : Dec 4, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 9:34 PM IST

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में भाजपा की शुरूआती बढ़त को राष्ट्रवाद की विजय बताया है. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दिए जाने के संबंध में कहा कि वे बेरोजगार हो गए हैं, रोजगार खोज रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का जो रूझान आ रहा है वह राष्ट्रवाद की जीत है. उन्होंने हैदराबाद को 'भाग्यनगर' बताते हुए कहा, 'हैदराबाद नहीं, प्रयागराज की तरह भाग्यनगर का जो रूझान आ रहा है, उससे राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद हुआ है. हैदराबाद में भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ और राष्ट्रवाद के समर्थन में लोगों ने वोट किया है.'

"फाइनल रिजल्ट जो भी आए, राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद रहेगा. हैदराबाद में भाजपा के पक्ष में रुझान देश की जीत और राष्ट्रवाद की जीत है, यह लोगों की जीत है." - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

किसान नेताओं से सरकार की सकरात्मक चर्चा

इधर, किसान आंदोलन के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किसान नेताओं से सरकार की सकरात्मक चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार कोई ऐसी सरकार बनी है जो किसानों के समग्र विकास के लिए कई तरह की स्कीम बनाकर उस पर काम कर रही है.

'तेजस्वी यादव रोजगार खोज रह हैं'

तेजस्वी के कृषि कानून के खिलाफ धरना दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी बेरोजगार हो गए हैं, वे रोजगार खोज रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बताएं कि जिस कांग्रेस का समर्थन करते हैं, उस कांग्रेस की सरकार ने 2014 तक कितने एमएसपी पर कितना अनाज खरीदा था. उन्होंने कहा वह बताएं कि कांग्रेस की सरकार ने 2014 तक किस चीज का एमएसपी कितना बढ़ाया था. बेरोजगार हमेशा रोजगार खोजता है और किसान के नाम पर तेजस्वी यादव को एक रोजगार मिल गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई चीजों में 71 प्रतिशत तक एमएसपी को बढ़ाया है.

समीक्षा बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को बेगूसराय दौरे पर थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में विधायक, विधान पार्षद, और डीएम समेत अधिकारियों के साथ बेगूसराय के विकास और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. गिरिराज सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण, नल जल योजना समेत कई योजनाओं पर चर्चा की. इसके साथ ही सिमरिया गंगा धाम और जयमंगला गढ़ के विकास पर भी बातचीत की गई.

Last Updated : Dec 4, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details