गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री. बेगूसराय: बेगूसराय के स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने क्षेत्र के दौरे पर आए हुए हैं. शुक्रवार को बंदद्वार में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितनी गाली देंगे जनता का आशीर्वाद उन्हें उतना ही मिलता है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री पर दिये गये विवादित बयान पर गिरिराज सिंह बोल रहे थे.
इसे भी पढ़ेंःAnand Mohan की रिहाई पर बोले गिरिराज सिंह- 'उनकी आड़ में जो हो रहा, समाज उसे कभी माफ नहीं करेगा'
"कसाई के श्राप से कहीं गाय मरती है. सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था, लेकिन देश की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितना गाली देंगे जनता का आशीर्वाद उन्हें उतना ही मिलता है"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
मोदी ही बनेंगे पीएमः गिरिराज सिंह ने भाजपा विरोधी दलों की एकजुटता के प्रयास पर कहा कि ये लोग जितना एक दूसरे से कंधा मिलाते रहें लेकिन 2024 में मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देश की जनता ने मोदी को अपना आशीर्वाद दे दिया है. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं.
मुस्लिमपरस्त सरकारः गिरिराज सिंह ने बागेश्वर धाम के बिहार आने पर आरजेडी के नेताओं द्वारा विरोध के मद्देनजर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुस्लिम परस्त है. मुसलमानों को खुश करने के लिए यह सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश हिंदू और मुस्लिम के नाम पर बंटा था. क्या धीरेन्द्र शास्त्री मक्का मदीना जा रहे हैं जो उन्हें रोका जा रहा है. ये देश के सनातन का अपमान है. अगर बिहार में धीरेन्द्र शास्त्री को रोकने का काम होगा तो उनके समर्थन में लोग भी सामने आएंगे, जिसमें हमारे जैसे लोग भी शामिल होंगे.