बेगूसराय: बेगूसराय में बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे थे. इसी बीच सीपीआई कार्यकर्ताओं और एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. समर्थकों के बीच उपजे विवाद के बाद भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह पीड़ितों से मिलने पटेल चौक पहुंचे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने पीड़ितों से उनका हाल-चाल जाना और उनसे पूरी घटना की जानकारी ली.
बेगूसराय: BJP और CPI कार्यकर्ताओं में झड़प, पीड़ितों से मिलने पहुंचे गिरिराज सिंह - लोकसभा चुनाव 2019
गिरिराज सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने नरेंद्र मोदी का नारा लगाने पर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने नरेंद्र मोदी का नारा लगाने पर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. बीजेपी नेता ने आश्वासन दिया है कि आवश्यक कार्रवाई जरूर की जाएगी.
पूरा मामला
बेगूसराय में सीपीआई कार्यालय के समक्ष भाजपा समर्थकों की ओर से नरेंद्र मोदी के समर्थन में जयकारे लग रहे थे, साथ ही पटाखे भी फोड़े जा रहे थे. इससे आक्रोशित होकर सीपीआई समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.