बेगुसराय: बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा (Inspection of Flood Affected Area) लिया. बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल लेते हुए, उन्हें राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों का बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- Flood In Begusarai: बाढ़ से भारी तबाही, जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने मटिहानी के खोरमपुर घाट से बोट पर सवार होकर शाम्हो प्रखंड के कई गांवों की बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ की वजह से हुई मृत्यु पर अकहा-कुरहा निवासी मृतक पप्पू यादव की पत्नी को चार लाख रुपये की सरकारी सहायता भी उपलब्ध करायी.
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कम्युनिटी किचन, दवाई, नाव जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का लाभ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों को पारदर्शी तरीके से मिले इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी पदाधिकारियों के नम्बर भी सार्वजनिक किया जाये ताकि हर व्यक्ति तक उनकी पहुंच हो.