बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले गिरिराज- राहुल गांधी करें आत्मचिंतन, PM मोदी को गाली देकर बढ़ा रहे उनकी ताकत - pm narendra modi

गिरिराज सिंह ने कहा, 'मोदी जी, लोगों को जुबान दे रहे हैं, ताकत दे रहे हैं. इसके चलते इतना बड़ा जनमत मिला है. राहुल गांधी को आत्मचिंतन की जरूरत है. वो पीएम मोदी को जितना गाली देंगे, उनकी ताकत उतनी बढ़ेगी.'

giriraj-singh-comment-on-rahul-gandhi-in-begusarai

By

Published : Jul 6, 2019, 9:57 PM IST

बेगूसराय: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 188वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी ने पूरे देश कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसी के तहत जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर बाघा सामुदायिक भवन में बीजेपी ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मिस्ड कॉल कर बीजेपी सदस्य बनने का तरीका बताया.

कार्यक्रम को संबोधित करते गिरिराज सिंह

ऐसे चला कार्यक्रम
केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की. इसके बाद उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं, गिरिराज ने आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

पौधारोपण करते केंद्रीय मंत्री

राहुल गांधी पर हमला...
बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को लोगों के मिजाज को समझने में दिक्कत हो रही है. यही कारण है कि देश के 14 राज्यों से उनकी पार्टी का एक भी सदस्य संसद नहीं पहुंच सका. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों की जुबान दबाते नहीं है. मोदी जी, लोगों को जुबान दे रहे हैं, ताकत दे रहे हैं. इसके चलते इतना बड़ा जनमत मिला है. राहुल गांधी को आत्मचिंतन की जरूरत है. वो पीएम मोदी को जितना गाली देंगे, उनकी ताकत उतनी बढ़ेगी.'

प्रतिक्रिया देते केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय की जनता को धन्यवाद
सदस्यता अभियान के बारे में बताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे यहां से 7 लाख वोट मिला है. इसके चलते हम उसी अनुपात में लोगों के पास जाएंगे. मैं गरीब लोगों के पास जाऊंगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी बेगूसराय में कीर्तिमान स्थापित करेगा.

बीजेपी का सदस्यता अभियान

बजट पर बोले गिरिराज
गिरिराज सिंह ने बजट पर विपक्ष के हमले को लेकर कहा कि उनके पास कोई मुद्दा है ही नहीं. सदन में पेश हुआ बजट बहुत अच्छा है. ये बजट गांव के किसानों का बजट है. ये विपक्ष को नहीं दिखाई देगा. 'मैं मत्स्य विभाग का मंत्री हूं, उसमें 10 हजार करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुईं हैं. पशुओं के लिए साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये पशुओं के लिए दिया गया है. पीएम ने फुटकर दुकानदारों को पेंशन की बात कही है. महिलाओं के हित की बात हुई है. 5 ट्रिलियन का जो हमने लक्ष्य रखा है, वो सबके साथ से संभव होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details