बेगूसराय: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था (law and order in bihar) को बदतर बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है इससे साफ जाहिर हो रहा है 2005 से पहले जो जंगलराज था वह जंगलराज फिर कायम हो गया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार इसे रोकने में विफल है.
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, टुकड़े टुकड़े गैंग को एक करने की यात्रा - गिरिराज सिंह
शराब माफिया और लॉ एंड ऑर्डर का गठजोड़ः गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर बेगूसराय में एथोनोल की कंपनी खुल रही है तो ताली भी आपको, लेकिन अगर क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है तो गाली भी आपको ही दूंगा. उन्होने कहा कि बेगूसराय मे शराब माफिया और लॉ एंड ऑर्डर दोनों का गठजोड़ हो गया है. जहां जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. ऐसी स्थिति में अगर लॉ एंड ऑर्डर यही बना रहा तो लालू जी का जंगलराज नहीं नीतीश कुमार का जंगलराज कहा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब से नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ सरकार बनाया है, तब से यह स्थिति पैदा हो गयी है.
निवेश करने नहीं आएगाः बताते चलें कि बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेगूसराय जिले में 50 हजार करोड़ से भी अधिक का निवेश किया है. बेगूसराय इंडस्ट्री के तौर पर बिहार की आत्मा है और जब आत्मा ही सुरक्षित नहीं होगी तो यहां कोई निवेश करने नहीं आएगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर बेगूसराय में एथोनोल की कंपनी खुल रही है तो ताली भी आपको लेकिन अगर क्राइम कंट्रोल नहीं थम रहा है तो गाली भी आपको ही दूंगा.