बेगूसराय:बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. बतौर केंद्रीय मंत्री यह उनका पहला दौरा है. मौके पर गिरिराज सिंह ने बहुत सधे हुए अंदाज में अपने विरोधियों को जवाब दिया. साथ ही उन्होंने एनडीए नेताओं और जनता से निवेदन भी किया कि उनकी गलती पर उन्हें बंद कमरे में फटकारे, ना कि सबके बीच बेइज्जत करें.
गिरिराज के बेगूसराय पहुंचते ही हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने चुनाव में विराट जीत के लिए बेगूसराय की जनता का धन्यवाद भी किया. गिरिराज की ओर से हर हर महादेव का नारा लगवाना कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केंद्र रहा.
कार्यक्रम में बोले गिरिराज सिंह फायर ब्रांड का आक्रमक रूख दिखा शांत
मालूम हो कि दावत-ए-इफ्तार के बाद बिहार में मचे सियासी बवाल के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज को चेतावनी दी थी. जिसके बाद गिरिराज सिंह के भाषण में एक अजीब सी खामोशी दिखने को मिली. उनका आक्रमक अंदाज शांत नजर आया. गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में शीर्ष नेतृत्व से कहा कि उनकी गलती पर उन्हें बंद कमरे में डांटा जाए. हालांकि मौके पर गिरिराज सिंह ने विरोधियों के लिए एक कविता सुनाई. उन्होंने कहा कि "मुझे ख्वाहिश नहीं मशहूर होने की, आप मुझे पहचानते हैं इतना ही काफी है"
'जनता ने दिया विपक्ष को जवाब'
गिरिराज ने यह भी कहा कि उनकी जीत में उनका कोई योगदान नहीं है. नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद और बेगूसराय जिले के आम लोगों का प्यार ही उनकी ताकत है. उसके बूते वह जीते हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय के चुनाव पर पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व की नजर थी. यहां के लोगों ने विकृत राष्ट्रवाद को किनारा कर बीजेपी का साथ दिया.
लोगों ने किया जोरदार स्वागत 'गिरिराज की नीयत और नीति में फर्क नहीं दिखेगा'
कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से विकास की मांग पर गिरिराज सिंह ने कहा कि "मैं अपनी जवाबदेही स्वीकारता हूं. जितना बन पड़ेगा उतना यहां के लिए करूंगा. लेकिन, इतना तय है कि जनता नीयत और नीति में जरा अंतर नहीं महसूस करेंगे." बता दें कि गिरिराज के कार्यक्रम श्रम संसाधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा, नगर निगम के मेयर उपेंद्र सिंह, मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, जदयू के जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद थे.