बेगूसराय: संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि हरकी पौड़ी की तर्ज पर सिमरिया को विकसित करने की व्यापक कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सिमरिया घाट को हरिद्वार की तर्ज पर जानकी पौड़ी के रूप में विकसित करने की योजना है.
संसदीय दौरे पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा 'हरकी पौड़ी की तर्ज पर बनेगा सिमरिया घाट' - गिरिराज सिंह ने अधिकारियों के साथ की बातचीत
संसदीय क्षेत्र के दौरे पर बेगूसराय आए सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हरकी पौड़ी की तर्ज पर सिमरिया को विकसित करने की व्यापक कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है. इसके लिए डीडीसी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन कर एक महीने के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन में जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के समग्र विकास के मुद्दे पर बैठक कर चल रहे योजनाओं का हाल जाना.
बैठक में सिमरिया घाट को किस प्रकार से विकसित किया जाए इसके लिए सांसद ने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. इसके लिए डीडीसी सुशांत कुमार की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टास्क फोर्स 1 महीने के अंदर वहां के विकास से संबंधित मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट देगी.