बेगूसरायः प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती है. यह सच कर दिखाया है, बेगूसराय के गौरव कुमार ने. जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट 2020 के पेट्रोलिंग इंजीनियरिंग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. गौरव की इस कामयाबी से ना सिर्फ बेगूसराय बल्कि पूरा बिहार गौरवान्वित हुआ है. गौरव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
सामान्य परिवार से आते हैं गौरव
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्म भूमि और बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह की कर्मभूमि बेगूसराय के लाल ने एक बार देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. यहां के छात्र गौरव कुमार ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट 2020 पेट्रोलिंग इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. एक प्राइवेट शिक्षक के पुत्र और एक बेहद ही सामान्य परिवार से आने वाले गौरव ने यह उपलब्धि मात्र 6 महीने की मेहनत से हासिल की है.
यूपीएससी भी करने की है गौरव की इच्छा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईटीआई दिल्ली से जारी किए गए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन पेट्रोलिंग के हिंदी विषय में गौरव को 76 पॉइंट में 67% अंक प्राप्त हुआ है. इन्हें देश में प्रथम स्थान मिला है. वहीं, ऑल ओवर ब्रांच में भी गौरव को 1000 में 1000 अंक प्राप्त हुए हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, गौरव भी अपनी इस कामयाबी से काफी खुश हैं. गौरव की इच्छा आगे चलकर यूपीएससी करने की है.