बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बरौनी जीआरपी थाने की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी (Ganja recovered in Begusarai) है. बरौनी में जीआरपी ने जंक्शन पर गंगा सागर एक्सप्रेस की जनरल बोगी से गांजे की बड़ी खेप बरामद किया है. हालांकि जीआरपी की कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बरौनी जीआरपी रेल थाने की पुलिस ने गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान में एक बैग से 4 पैकेट गांजा को बरामद किया है. हालांकि गांजा तस्कर मौके से भाग गया.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: जिला पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी बाना यादव गिरफ्तार
गांजा तस्कर बैग छोड़कर भागा:रेल थाना प्रभारी इमरान आलम ने बताया की प्रभारी मध्य निषेध एलटीएफ 3 सुनील कुमार सिंह के द्वारा ट्रेन में चेकिंग चलाया गया. बरौनी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 9 पर खड़ी ट्रेन गंगा सागर एक्सप्रेस के इंजन से सटे साधारण बोगी में काले रंग के पिट्ठू बैग में कुल 12 किलो 310 ग्राम गांजा के चार पैकेटों को बरामद किया. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को चकमा देर तस्कर फरार:बुधवार को बरौनी स्टेशन पर जीआरपी थाने की पुलिस चेकिंग के लिए प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची. पुलिस जनरल डिब्बों की तलाशी शुरू की. तभी लावारिस स्थिति में एक बैग मिला. जिसमें गांजा के चार पैकेट मिला. हालांकि गाजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
"ट्रेन मे चेकिंग करने के दौरान बरौनी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 9 पर गंगा सागर एक्सप्रेस के साधारण बोगी से करीब साढ़े बारह किलो गांजा बरामद किया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गया."- इमरान आलम, रेल थाना प्रभारी