बेगूसराय: जिले के छोड़ाही थाना इलाके में एक फर्नीचर दुकानदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों के अनुसार मृतक को शराब की लत थी. शराब का पैसा बकाया होने की वजह से हत्या की गई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
बेगूसराय: फर्नीचर दुकानदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका - बेगूसराय में फर्नीचर दुकानदार की हत्या
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसका पिता उधार में कई बार शराब पीया करता था. बकाये पैसे के लिए शराब कारोबारी उसे पहले भी कई बार उठाकर ले जा चुके थे. शराब माफियाओं ने ही बकाये पैसे के लिए उनकी हत्या की है.
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने फर्नीचर दुकानदार की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना छौराही ओपी के पनसल्ला गांव की है. फर्नीचर दुकानदार के शव को पुलिस ने उसके दुकान से 200 मीटर के दूरी पर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नारायण पीपर गांव निवासी 50 वर्षीय शिबू शर्मा अपने दुकान में ही सोया करता था. बुधवार की सुबह उसका शव दुकान से कुछ दूर पर एक गली से बरामद किया गया. उसके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसका पिता उधार में कई बार शराब पीया करता था. बकाये पैसे के लिए शराब कारोबारी उसे पहले भी कई बार उठाकर ले जा चुके हैं. शराब माफिया ने ही बकाये पैसे के लिए उनकी हत्या की है. वहीं, दूसरी ओर शिबू शर्मा की कुछ दिन पहले हटिया पर एक सब्जी दुकानदार से भी झड़प हो गई थी. पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.